पांवटा साहिब में 140 ग्राम गांजा और 238 नशीले कैप्सूल बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज

नाहन : पुलिस चौकी राजबन की टीम ने गश्त के दौरान मुकेश कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी बंगाला बस्ती, कुंजा मतरालियो, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 140 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

paonta sahib police

इसके अलावा, एक अन्य मामले में पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर HP17H-0945 के चालक अनिल कुमार (उम्र 35 वर्ष), निवासी कुनैर धमौण, डाकघर गोरखूवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के पास से 238 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इस पर पुलिस ने अनिल कुमार के खिलाफ भी पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा जांच जारी है ।