Hills Post

नरेंदर चौहान ने नौणी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का कार्यभार संभाला

सोलन: नरेंदर चौहान ने आज नौणी स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद का कार्यभार संभाला। वह हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी है। इससे पूर्व वह विभिन्न पदों पर रह चुके है जिनमें प्रमुख हैं एडीएम भरमौर(चंबा), एसडीम रामपुर व चौपाल(शिमला) और एसडीएम भोरंज (हमीरपुर)। इसके अतिरिक्त चौहान आरटीओ सोलन के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

narender chauhan

इस मौके पर कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारियों से भेंट की। इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों, खासकर छात्रों और किसानों के लिए काम करें।