नाहन के माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नेशनल कांफ्रेंस 2024 का आयोजन

नाहन : आज माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन में नेशनल कांफ्रेंस 2024 का आयोजन किया गया जो की “Advancement in Nursing Technology: Transforming Nursing and Health Care” नामक शीर्षक के अंतर्गत आयोजित किया गया | नेशनल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा हिमाचल चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के निदेशक रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई | मुस्कान शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा वेलकम स्पीच द्वारा सभी का स्वागत किया गया |

maata padmawati nursing college nahan

कार्यक्रम में विभिन्न इंस्टीट्यूट से 6 स्पीकर को आमंत्रित किया गया, जिसमें महेंद्र कुमार (स्ट्रोक टीम समन्वयक न्यूरोलॉजी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़), रविन कुमार बिश्नोई (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, एआईएमएस ऋषिकेश), डॉ. आरती अत्री (सहायक प्रोफेसर एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम), आरती सैनी (नर्सिंग ऑफिसर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़), अनीता अधिकारी (प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हल्द्वानी, उत्तराखंड) व अर्चना मेहता (नर्सिंग अधिकारी पीजीआईएमईआर चंडीगढ़) शामिल रहे।

नेशनल कांफ्रेंस में लगभग 700 नर्सिंग छात्राओं जो कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया | कालेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा कॉन्फ्रेंस थीम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बताया की जिसका मुख्य उद्देश्य नर्सिंग प्रौद्योगिकी में विकास का उद्देश्य नर्सिंग और स्वास्थ्य देखभाल को परिवर्तित करना होता है। यह प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य सेवाओं को और सुगम और सहज बनाने में मदद करती है, रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उपकरणों का निर्माण करती है और नर्सिंग प्रोफेशन की कुशलता बढ़ाती है |

--- Demo ---

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्राओं द्वारा शिव तांडव, हिमाचल लोकगीतों के साथ पंजाबी हरियाणवी और राजस्थानी लोकगीतों पर भी जमकर नृत्य किया | सचिन जैन द्वारा कॉन्फ्रेंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान नर्सिंग में बदलते ट्रेंड और उसके अनुरूप लोगो को प्रशिक्षित करना, नर्सिंग की बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा तथा स्वास्थ्य बेहतर करने की दिशा मे नर्सिंग की भूमिका पर चर्चा की गई |

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।