नाहन : पिछले कल सिरमौर जिले के सभी न्यायिक न्यायालयों अर्थात नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़ और शिलाई में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) नव कमल ने बताया कि कुल 6339 मामले निपटारे के लिए लिए गए, जिनमें से 1947 का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल समझौता राशि 77268007 रुपये रही।

नव कमल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां लंबित मामलों को आपसी सहमति से निपटाया जाता है। यह एक त्वरित और सस्ता तरीका है जिससे लोग अपने विवादों को सुलझा सकते हैं। लोक अदालत में मामलों का निपटारा होने से अदालतों पर बोझ भी कम होता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल ने अवगत कराया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को आयोजित की जा रही है और उन्होंने आम जनता से उक्त लोक अदालत में भाग लेने और अपने मामलों को लोक अदालत में निपटान के लिए सूचीबद्ध करने की अपील की।