नाहन : मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वोट डालना चाहिए जो कि प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य है। यह अपील कार्यवाहक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एल.आर. वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित 15वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना चाहिए और किसी भी चुनाव के दौरान अपना अधिकार समझते हुए अवश्य वोट डालना चाहिए ताकि सशक्त सरकार के गठन से लोकतंत्र की नीव को मजबूत किया जा सके।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/01/national-voters-day-nahan.jpg)
इस अवसर पर कार्यवाहक उपायुक्त सिरमौर ने उपस्थित लोगांे को मतदान करने की शपथ दिलाई जिसके पश्चात मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग राजीव कुमार का मतदाताओं के नाम संदेश व लघु फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान 64 करोड़ 64 लाख मतदाताओं ने अपना मतदान करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें 65.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। संदेश में कहा गया कि देश में 99 करोड़ मतदाताओं का नाम निर्वाचन सूची में पंजीकृत है और इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर ‘‘ वोट जैसा कुछ नही-वोट जरूर डालेगें हम’’ विषय रखा गया है ताकि सभी मतदाताओं तक सरल और सूचनात्मक संदेश पंहूच सके।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी, 2011 से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है जिसमें मतदाता को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करने के अतिरिक्त नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र भी प्रदान किए गए।
नायब तहसीलदार निर्वाचन दिवान ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी भेट की तथा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन तेजेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो हरि शर्मा के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तथा नए मतदाता उपस्थित थे।