नौणी विश्वविद्यालय को मिले नए छात्र कल्याण डीन और लाइब्रेरियन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने डॉ. हरि पॉल सांख्यान को डीन छात्र कल्याण (डी. एस. डब्ल्यू. ) और डॉ. डी.आर. भारद्वाज को सत्या नंद स्टोक्स लाइब्रेरी में नया लाइब्रेरियन नियुक्त किया है। दोनों ने पिछले हफ्ते अपना कार्यभार संभाल लिया है।

डीन छात्र कल्याण के कार्यभार संभालने  से पहले डॉ. सांख्यान ने विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन के रूप में अपनी सेवाएं दी। लाइब्रेरियन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बी. लिब) कार्यक्रम शुरू करने और धार्मिक साहित्य के लिए एक समर्पित अनुभाग स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने वृक्ष सुधार और आनुवंशिक संसाधन विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया है ।

इस दौरान डॉ. सांख्यान ने कई एमएससी. और पीएचडी. छात्रों का मार्गदर्शन किया है और विभिन्न अनुसंधान  परियोजनाओं के प्रमुख अन्वेषक भी रहे। डीन छात्र कल्याण के रूप में डॉ. सांख्यान ने छात्रों की बेहतरी के लिए लगातार काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उनका प्राथमिक ध्यान विश्वविद्यालय के भीतर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। उनका लक्ष्य विश्वविद्यालय के जिम में सुधार और छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाना होगा।

Demo ---

इसके अतिरिक्त डॉ. डी.आर. भारद्वाज ने सत्या नंद स्टोक्स लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले, वह वानिकी महाविद्यालय में सिल्विकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। डॉ. भारद्वाज ने बांस और अन्य हिमालयी वृक्ष प्रजातियों के प्रसार पर शोध में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कृषि वानिकी मॉडल के माध्यम से कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन के लिए शमन रणनीति विकसित करते हुए कृषि वानिकी और वन प्रणालियों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का भी अध्ययन किया है। वह हिमाचल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ग्रीन फीलिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय पुस्तकालय के भीतर नवीन पहलों को आगे बढ़ाना होगा। उनकी टीम पुस्तकालय सेवाओं को बढ़ाने और पहुंच और संसाधनों में सुधार के लिए नए पुस्तकालय उपकरण पेश करने पर केंद्रित है। इसके अतिरिक्त, डॉ. रोहित बिशिस्ट ने सिल्विकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।