शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होगा नवरात्र मेला

नाहन : उतरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित हो रहे नवरात्र मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। यहाँ पहुँचने वाले श्रद्धालु आसानी से माँ बालासुन्दरी के दर्शन कर सके इसके लिए इस बार विशेष व्यवस्था की जा रही है।

नवरात्र मेले के दौरान शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने बताया कि नवरात्र में मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मेला स्थल पर लोग लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी मां बाला सुंदरी के दर्शन कर पाएंगे इसके लिए जगह-जगह बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसके लिए पहले ही स्थान चयनित किए गए हैं।

Maata balasundari

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं प्रबंधन द्वारा जुटाई जा रही है। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है और वहां अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 300 से अधिक पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती जाएगी , वही सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रहेगी ।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।