नाहन : उतरी भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया माता बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित हो रहे नवरात्र मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। यहाँ पहुँचने वाले श्रद्धालु आसानी से माँ बालासुन्दरी के दर्शन कर सके इसके लिए इस बार विशेष व्यवस्था की जा रही है।
नवरात्र मेले के दौरान शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने बताया कि नवरात्र में मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मेला स्थल पर लोग लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से भी मां बाला सुंदरी के दर्शन कर पाएंगे इसके लिए जगह-जगह बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिसके लिए पहले ही स्थान चयनित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं प्रबंधन द्वारा जुटाई जा रही है। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है और वहां अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 300 से अधिक पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती जाएगी , वही सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रहेगी ।