NCC ने किया नौणी में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी कैंपस में 1 HP बीएन (ब्वॉयज) एनसीसी बटालियन सोलन की ओर से 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एनसीसी ब्वॉयज बटालियन सोलन के कमांडिग ऑफिसर कर्नल राजीव थॉमस ने बताया कि दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

शिविर में सोलन जिला के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 600 कैडेट्स ने भाग लिया।भाग ले रहे हैं। इस दौरान ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण और फायरिंग जैसे विषयों के बारे में कैडेट्स को व्यवहारिक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन और साइबर क्राइम जैसे विषयों को सोलन जिला के प्रशासनिक विशेषज्ञों द्वारा कवर किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में एकता और अनुशासन को बढ़ावा देना और नेतृत्व कौशल का विकास करना है। कैडेट्स ने हॉर्टिकल्चर, सोशल फॉरेस्ट्री और कृषि उद्यमिता के अन्य पहलुओं के बारे में भी जाना। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां इस शिविर को मनोरंजक बनाती हैं और कैडेट्स के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में मदद करती हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।