NCC कैडेट कृतिका शर्मा ने फतेह किया एवरेस्ट, कर्नल संजय शांडिल ने दी बधाई

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पहली एचपी गल्र्स एनसीसी बटालियन सोलन के लिए सम्मान की बात है कि उनकी कैडेट कृतिका शर्मा ने दूनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतेह कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। कृतिका शर्मा डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब की छात्रा हैं और 18 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट के शिखर को सफलतापूर्वक फतह किया है। उनका यह असाधारण साहसिक कार्य न केवल उनके कॉलेज, बटालियन और पूरे हिमाचल प्रदेश एनसीसी समूह के लिए गौरव का विषय है।

पहली एचपी गल्र्ज बटालियन सोलन के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल इस उपलब्धी पर बधाई दी और कहा कि कैडेट कृतिका की इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत 4 अगस्त 2024 को हुई, जब उन्हें एवरेस्ट अभियान के लिए चयनित किया गया था। इस एनसीसी कैडेट की प्रतिभा को पहचानते हुए, उन्हें कठोर और विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें कई ट्रायल कैंप, एक बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स और एक एडवांस माउंटेनियरिंग अभियान शामिल थे।

इस प्रशिक्षण ने उन्हें इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार किया। इस पूरे अभियान के दौरान कर्नल संजय शांडिल उनके लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने हर चरण पर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। उनका मार्गदर्शन और विश्वास कैडेट कृतिका के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने में महत्वपूर्ण रहा।

अपने दृढ़ संकल्प, अनुशासन और साहसिक भावना के बल पर कैडेट कृतिका ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया और आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गईं। वे बटालियन की दूसरी कैडेट बनीं हैं जिन्होंने एवरेस्ट शिखर को फतह किया है। इससे पहले सोलन जिला की बेटी कैडेट बलजीत कौर ने यह गौरव प्राप्त किया था। हाल ही में सेवानिवृत हुए कर्नल संजय शांडिल ने कैडेट कृतिका और उनकी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पूजा भट्टी को इस अद्वितीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।