NCC नाहन में रोल मॉडल मिशन शुरू: लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने संभाली कमान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने एच.पी. एनसीसी बटालियन नाहन का कार्यभार विधिवत रूप से कर्नल राजीव शर्मा से ग्रहण किया। कर्नल शर्मा अपने अगले दायित्व के लिए जोधपुर रवाना हो चुके हैं। कर्नल चौहान हिमाचल के सिरमौर के रहने वाले हैं और भारतीय सेना में 33 वर्ष से अधिक की गौरवमयी सेवा के बाद अब एनसीसी में युवाओं को मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कर्नल चौहान ने कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है, जो युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण संगठन नहीं, बल्कि देश के भविष्य के जिम्मेदार नागरिकों को तैयार करने का मंच है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बटालियन सभी शिक्षण संस्थानों और कैडेटों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी ताकि हर कैडेट आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके और विद्यालय, महाविद्यालय व समाज में प्रेरणास्रोत के रूप में पहचान बना सके।

ANO/CTO अधिकारियों से बातचीत में कर्नल चौहान ने कहा कि बटालियन का उद्देश्य रहेगा कि प्रत्येक कैडेट अपने लक्ष्य को प्राप्त करे और अनुशासन व समर्पण का उदाहरण बने। उन्होंने सभी अधिकारियों, स्टाफ और कैडेटों से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर एनसीसी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।