श्री रेणुका जी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC कैडेट्स द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ददाहू बाजार में एक जागरुक रेली निकाली गई । शनिवार के दिन मनाए जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया | कैडेट्स ने रैली के साथ-साथ पोस्टर बनाने और स्लोगन लिखने की प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया |
NCC कैडेट्स ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा आसपास की सफाई रखने के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही नारों के द्वारा लोगों को पर्यावरण दिवस के बारे में जागरूक किया | यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर बस स्टैंड से होती हुई अपर बाजार होकर वापस स्कूल प्रांगण में पहुंची । इस अवसर पर NCC प्रभारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने NCC कैडेट्स का मार्ग दर्शन किया और पर्यावरण दिवस के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय एयर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी वितरित किए गए |