NCC कैडेट्स का किया सम्मान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पहली HP NCC ब्वॉयज बटालियन सोलन ने डॉ.यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी कैंपस में NCC कैंप का आयोजन किया। कैंप में सीसे स्कूल डगशाई के 16  गल्र्ज और 7  ब्वॉयज कैडेट्स ने भाग लिया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ ने एटीसी कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्राओं का सम्मान किया। कैंप के दौरान आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में कैडेट अंजली ने सिंगल जूनियर वर्ग में सिल्वर, जबकि युगल मुकाबले में इसी स्कूल की वंशिका व काजल की जोड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी आपने 10 दिवसीय कैंप के दौरान सीखा है, उस पर अमल करें और अन्य छात्रों को भी बताएं।

 डगशाई सीसे स्कूल की एनसीसी ऑफिसर एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया कि 10 दिवसीय एटीसी कैंप के दौरान छात्रों को एकता व अनुशासन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मॉर्निंग परेड, ड्रिल, फायरिंग, स्रोत व्यक्तियों के द्वारा लैक्चर, पौधरोपण सहित अन्य गतिविधियां करवाई गई ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने बताया कि पहली एचपी एनसीसी ब्वॉयज बटालियन सोलन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रम सिंह पनाग  ने एनसीसी कैडेट्स को माता-पिता और गुरूजनों के सम्मान करने की नसीहत दी। साथ ही  उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें तभी वह समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सकतें हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।