डगशाई स्कूल से 25 एनसीसी कैडेट्स चयनित 

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: सोलन जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई में  नए शैक्षणिक सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया । स्कूल में आयोजित चयन प्रक्रिया में फर्स्ट एनसीसी बॉयज बटालियन सोलन के नायब सूबेदार जोगेंद्र सिंह और हवलदार दीपक कुमार ने शारीरिक दक्षता की जांच के बाद एनसीसी कैडेट्स का चयन किया । इसमें डगशाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 10 छात्राओं और 15 छात्रों का चयन किया गया। उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में  रनिंग पुश अप व हाइट आदि के आधार पर चयनित किया गया।

यह जानकारी डगशाई स्कूल की एनसीसी अधिकारी अंजना ठाकुर ने दी। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने भी एनसीसी के लिए चयनित कैडेट्स को बधाई दी।