NCC गल्र्स बटालियन सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 1 एचपी गल्र्स बटालियन एनसीसी सोलन का 205वां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर इटरनल यूनिवर्सिटी परिसर बड़ू साहिब  में संपन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन कमांडिंग अफ़सर कर्नल विवेक भटारा के नेतृत्व में हुआ। इस शिविर में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की एनसीसी. कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय देवी स्तुति नृत्य से हुई। इसके पश्चात कैडेट्स ने एकल व समूह गीत, नृत्य नाटक, योग नृत्य और अन्य मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीलम कौर, एडवाइजऱ हेल्थ एंड एजुकेशन ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कैडेट्स की अनुशासन, उत्साह और एकता एवं अनुशासन के आदर्शों के प्रति निष्ठा की सराहना की। समारोह में कर्नल एवं आनंद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने कैडेट्स को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए बधाई दी और भविष्य में राष्ट्र सेवा एवं नेतृत्व गुणों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। शिविर में योगदान के लिए सभी ए.एन.ओ./सीटीओ को भी सम्मानित किया गया। अंतिम दिवस पर कैंप कमांडेंट ने समापन संबोधन देते हुए कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
 इन्हें मिला पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह में  सर्वश्रेष्ठ कैडेट का खिताब (जेडब्ब्लू): कैडेट शायशा केपरेट, जीजीजीएसएस पोर्टमोर को मिला,जबकि सर्वश्रेष्ठ कैडेट (एसडब्बलू): कैडेट श्रुति भारद्वाज, जीपीजीसी पांवटा साहिब रही। सर्वश्रेष्ठ संस्थान (जे डब्ल्यू): जीजीजीएसएस पोर्टमोर और सर्वश्रेष्ठ संस्थान (एस डब्लयू): जीपीजीसी सोलन को मिला।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।