संवाददाता

नाहन के शमशेर स्कूल में एन.डी.आर.एफ. ने स्कूली बच्चों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर (छात्र) नाहन में आज नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स 14 नालागढ़ की टीम ने स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने स्कूल के छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी और सुरक्षा के बारे में बताया। इस दौरान फोर्स के जवानों ने डेमो देकर विद्यार्थी को आपदा के नियम सुझाव।

shamsher school nhn

इस दौरान विद्यार्थियों को भूकंप की स्थिति व आगजनी की घटनाओं में किस तरह सावधान की बरती जाती और घायल व्यक्ति को किस तरह प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है यह भी बताया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रहे संदीप सेमवाल ने बताया कि फोर्स के 12 के करीब जवानों ने विद्यार्थियों को आपदा की जानकारी दी।