आवश्यक मुरम्मत के दृष्टिगत गोविंदगढ़ मोहल्ला सड़क रूट 21 मार्च 2024 तक डाईवर्ट

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के गोविदगढ़ मोहल्ले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग सड़क की आवश्यक मुरम्मत के लिए आगामी 21 मार्च 2024 तक वाहनों की आवाहजाही के रूट को डाईवर्ट किया गया है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि गोविंदगढ़ मोहल्ले से होकर गुजरने वाली सड़क की जरूरी मुरम्मत के दृष्टिगत 12 मार्च से 21 मार्च 2024 तक इस मार्ग पर रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मुरम्मत कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

govind garh nahan

उन्होंने कहा कि सड़क की मुरम्मत के दृष्टिगत 12 मार्च से 21 मार्च 2024 तक रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाहन शहर के बवेजा पेट्रोल पंप से दिल्ली गेट और दिल्ली गेट से बवेजा पेट्रोल पंप की ओर चलने वाले वाहन वाया बस्ती चौक से बस स्टैंड, डाईट (जेबीटी) व गुन्नुघाट होकर दोनो तरफ चलेंगे। जिला दंडाधिकारी द्वारी जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित समय में केवल एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों के परिचालन की ही स्वीकृति होगी।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more