नाहन, 13 फरवरी: ऐतिहासिक शहर नाहन में लोगों को जल्द आवारा कुत्तों और बेसहारा पशुओं से निजात मिलेंगी इसके लिए नगर परिषद ने कार्य योजना तैयार की है। पिछले लंबे समय से नाहन शहर में जहां आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं वही बेसहारा पशुओं की भी संख्या बढ़ रही है जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि नाहन कालाअंब मार्ग पर माता बाला सुंदरी गौशाला के समीप डॉग शेल्टर का निर्माण किया जा रहा है जिस पर करीब 10 लख रुपए की राशि खर्च की जाएगी इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बेसहारा पशुओं को धौला कुआं स्थित गौशाला में भेजने की योजना भी बनाई गई है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं में लगे टैग से मालिकों की भी पहचान की जाएगी और पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले संबंधित पशु मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।