Demo

JEE मेन के नतीजे घोषित, करियर अकादमी के अभय को मिले शत प्रतिशत अंक

नाहन: JEE मेन के नतीजे घोषित हुए हैं। सैशन 1 का रिज़ल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित हुआ करियर अकादमी के 25 छात्रों ने JEE मेन के नतीजे सैशन 1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। अभय ने Physics में 100%, Chemistry में 99.9% व सम्पूर्ण 98.33%% प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया। इसके अलावा वैशाली शर्मा 96.29%, आशुतोष पवार 95.69%, आदित्य 93.21% (करियर अकादमी स्कॉलर्स पौंटा साहिब), सार्थक 90.26% (करियर अकादमी स्कॉलर्स पौंटा साहिब), प्रांजल तोमर 91.83%, विदुषी 91.19%, अवनी अग्रवाल 91.10%, अंशिका रमोल 88.68%, प्रियांशी 88.09%, यश्वी शर्मा 88.09 %, आयुषा ठाकुर 87.95%, ज़ोया बेग 87.47%, जतिन 87.14%, अनवी शर्मा 86.84%, भुवेश चौहान 86.82%, उर्वशी 86.82%, अवनी कोशिक 86.56%, तेजस वर्मा, आशुतोष, पियुष पंवार, प्रकृति शर्मा, आकाश गौतम, प्रांजल देसाई तथा यशस्वी नेगी इन सभी विद्यार्थियो ने करियर अकादमी का नाम रोशन किया ।

JEE मेन के नतीजे

हालांकि JEE मेन में यह एडमिशन का आधार नहीं है। JEE मेन सैशन-02 का रिजल्ट संयुक्त कर फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर अकादमी के निदेशक मनोज राठी व ललित राठी सहित अपने माता-पिता एवं करियर अकादमी के सभी अध्यापको को दिया। करियर अकादमी के चेयरमैन S.S. राठी व प्रधानचर्या राजेश सोलंकी ने सभी सफल विद्यार्थियो को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।