नेहरू युवा केंद्र, नाहन ने अंबोन में आयोजित किया राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता दिवस।

Demo ---

नाहन, 19 जनवरी : युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पूरे भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस/ सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र नाहन,जिला सिरमौर के सोजन्य से अंबोन में जागरूकता दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसरा ट्रस्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर श्री मुकुल कुमार शर्मा जी थे ।

nehru yuva kendra nahan

इस कार्यक्रम में महिलाओं के बीच हस्तकला की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चीड़ के पत्तियों से चीड़ के उत्पाद बनाए गए। इस हस्तकला प्रतियोगिता में अंबोन, चांदनी बाग और मानल गांव की कुल 30 से 35 महिलाओं ने भाग लिया । हस्तकला की इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने चीड़ की पत्तियों से बहुत सुंदर उत्पाद बनाये। जिनमे से प्रमुख रूप से स्माल बॉक्स , बाउल , पेन स्टैंड , मोबाइल स्टैंड , फ्लॉवर बास्केट और चपाती बास्केट आदि बनाए गए।
इस हस्तकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमति किरण देवी जी व द्वितीय स्थान श्रीमति किरण जी और तृतीय स्थान श्रीमति अत्रो देवी जी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमति उषा देवी जी महिला मंडल प्रधान , श्रीमति रेखा चौहान (ट्रेनर) जी और श्रीमति अंकित शर्मा (ट्रेनर) जी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रही।