ददाहू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में NEP मेले का आयोजन

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ददाहू में वीरवार को एक “राष्टीय शिक्षा नीति” पर NEP मेले का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में यह आयोजन  एस.एम.सी. द्वारा किया गया। मेले में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा द्वारा “कबाड़ से जुगाड़” थीम पर विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया।

dadahu girls school

छात्राओं द्वारा प्लास्टिक के कचरे से तैयार किए गए मॉडल जिसमें गुलदस्ते, झूमर, डस्टबिन व कई प्रकार की चीजें बनाई गई। इस दौरान अच्छे मॉडल बनाने वाले बच्चों को ईनाम भी वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल में कार्यवाहक मुख्य अध्यापिका प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य पर अधिक जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर एस.एम.सी. अध्यक्ष अमर सिंह सहित अन्य सदस्य अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।

ddu school