नाहन : शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों तक में आपको स्ट्रीट लाइट के खंभों पर तारों का जाल दिख जाएगा। इन तारों में प्रमुख रूप से डिश और टेलीकॉम कंपनी के तार हैं। इन्हीं के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर नाहन शहर के घरों तक इंटरनेट और डिश की सुविधा दी जाती है। जो किसी भी घर में मनोरंजन का प्रमुख साधन होते हैं।
शहर में बिजली के खंभों पर प्राइवेट टेलीफोन कंपनियों द्वारा बेरोकटोक तारों का जाल बिछाया जा रहा है। कई जगह वाईफाई और केबल की ताराें के उलझने से नेटवर्क को लेकर शहरवासियों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इंटरनेट के तार सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं। बड़े वाहनों में फंस कर तार अक्सर टूटकर सड़क पर गिर जाते है। शहर की महलात की घाटी के पास के स्थानीय दुकानदार आशीष रजनवाल उर्फ़ आशु , इरफ़ान खान , पीयूष बंसल और सोनी खान का कहना है जब भी कोई साइकिल या बाइक सवार वहां से गुजरता है तो तारों में फंसकर वे नीचे गिर जाते हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।