कटासन,बड़ाबन-उत्तमवाला गांव में जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए नया यंत्र स्थापित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : वन मण्डलाधिकारी (DFO) अवनी भूषण राय ने नाहन वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कटासन बड़ाबन-उत्तमवाला गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत प्रधान सतीवाला व अन्य वार्ड सदस्यों को जंगली हाथियों से जानमाल और फसलों की सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।

DFO ने गांव में हाथियों को दूर रखने के लिए एक विशेष यंत्र (ANIDERS – DEVICE) स्थापित किया। इस यंत्र का उद्देश्य जंगली हाथियों को गांव की ओर आने से रोकना है। इस दौरान वन खंड शंभूवाला की टीम भी मौजूद रही, जिसमें BO तेजवीर सिंह, वरिष्ठ वन रक्षक विनोद कुमार, वनरक्षक विनीत शर्मा, विशाल सैनी, अंकित ठाकुर, अनुसुईया, और वनकर्मी महिमाचंद शामिल थे।

हाथियों से बचाव के लिए वन मंडल नाहन ने शंभूवाला क्षेत्र में कर्मचारियों को एआई साउंड गन, एलईडी टॉर्च, और सायरन सहित वाहन उपलब्ध करवाए हैं। ये उपकरण रात के समय गश्त के दौरान कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं, ताकि गांव के लोगों को जंगली हाथियों से होने वाले खतरों से बचाया जा सके।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।