रानी ताल बाग को बेहतर बनाने में आप कैसे योगदान दे सकते हैं? नगर परिषद ने आमंत्रित किए सुझाव

नाहन : सालों से अनदेखी का शिकार रहे ऐतिहासिक रानी ताल बाग के बेहतर रखरखाव के लिए नगर परिषद प्रशासन ने एक नई और स्वागत योग्य पहल शुरू की है। इस पहल के तहत अब आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, ताकि इस बाग का प्राकृतिक सौंदर्य बरकरार रखा जा सके और इसकी स्थिति में सुधार लाया जा सके। इसके लिए नगर परिषद ने एक विशेष व्हाट्सएप नंबर 9418370011 जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग अपने सुझाव और शिकायतें सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि रानी ताल बाग पिछले कई सालों से रखरखाव के अभाव में उपेक्षित रहा है। उन्होंने कहा, “यह बाग हमारे शहर की 100 साल से भी अधिक पुरानी ऐसी धरोहर है, जो मेरी जानकारी के अनुसार प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं है। इसलिए इसका सही तरीके से रखरखाव होना बेहद जरूरी है।” गर्ग ने स्वीकार किया कि बाग के रखरखाव में कई कमियां हैं, जिन्हें कम खर्च में सुधारने के लिए जनता के सुझावों की जरूरत है।

सुझाव देने के लिए जनता से अपील
अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे व्हाट्सएप नंबर 9418370011 पर बाग से जुड़ी समस्याओं की जानकारी साझा करें। इनमें शामिल हो सकते हैं:

खराब लाइट्स की समस्या
बाग में आवारा कुत्तों का घूमना या लोगों द्वारा कुत्तों को घुमाने के लिए लाना
बाग में कचरे का ढेर

नशेड़ियों या ड्रग पैडलर्स की मौजूदगी
गर्ग ने कहा कि नशेड़ियों और ड्रग पैडलर्स से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस के हवाले किया जाएगा, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

जन सहयोग से होगा बेहतर रखरखाव
अजय गर्ग ने जोर देकर कहा कि रानी ताल बाग का रखरखाव जन सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “लोगों के सुझावों से हमें कम खर्च में प्रभावी समाधान खोजने में मदद मिलेगी। यह बाग हमारे शहर की शान है, और इसे संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है।” उन्होंने कहा आइए, मिलकर रानी ताल बाग को फिर से उसका पुराना गौरव दिलाएं!

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।