पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में उपडाकघर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में उपडाकघर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण पर करीब 47 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पिछले लंबे समय से इस भवन का निर्माण की मांग यहां पर जो चल रही थी। और यहाँ 47 लाख रुपए की लागत से यहां पर एक शानदार भवन बना है ।

suresh kadhyap

सांसद ने कहा कि आने वाले समय मे लोगों को बेहतर सुविधा डाकघर के जरिए मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डाकघर से केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में लगातार यह कोशिश की जा रही है कि जन सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कार्यालय खोले जाए।