NH 907 A को चौड़ी करने संबंधी आपत्ति व परामर्श को लेकर सराहां में बैठक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: उप मंडल अधिकारी पच्छाद प्रियंका चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 907 A को चौडा किया जाना है, इसलिए जिन पंचायतों का क्षेत्र एन एच 907 ए के साथ लगता है या क्षेत्र के जिन लोगों की निजी भूमि इस एन एच के साथ लगती है उनसे आपत्तियां व परामर्श लिए जाएंगे, जिसके लिए 16 दिसंबर को प्रात 11 बजे होटल सराहां ब्ल्यूज नजदीक बस स्टैंड में बैठक आयोजित की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी पच्छाद,पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित ग्रामीण राजस्व अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने उप मंडल सराहां के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वह प्रातः 11:00 बजे होटल सराहां ब्ल्यूज में आयोजित होने वाली इस बैठक में भाग लेकर अपनी- अपनी आपत्तियां व परामर्श अवश्य दर्ज करवाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।