गिरिपार की उड़नपरी निकिता ने फिर लहराया परचम, नेशनल एथलेटिक्स में जीता सिल्वर मेडल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव गुड्डी मानपुर की होनहार बेटी निकिता शर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। झारखंड के रांची में आयोजित ओपन नेशनल एथलेटिक मीट में निकिता ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

निकिता ने इस सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दूरी को मात्र 4 मिनट 28 सेकेंड में पूरा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की विनीता गुर्जर 4 मिनट 26 सेकेंड में पूरा कर पहला और गुजरात की लक्षिता ने 4 मिनट 43 सेकेंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पहले भी दिखा चुकी हैं दम

यह निकिता का पहला कारनामा नहीं है। इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता था। निकिता अब तक राष्ट्रीय स्तर पर करीब एक दर्जन मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, जिसमें सीनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में भी उनकी शानदार उपलब्धियां शामिल हैं।

कोच और परिवार का योगदान

मस्तभौज के गुड्डी मानपुर की रहने वाली निकिता के पिता फकीर चंद शर्मा ने बेटी की इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा, “निकिता की इस उपलब्धि में उनके कोच राकेश चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन ने निकिता को इस मुकाम तक पहुंचाया।” निकिता वर्तमान में बेंगलुरु के साई नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर (एनएसएससी) में देश के नामी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी तैयारियां कर रही हैं।

सुनील शर्मा का विशेष सहयोग

निकिता के पिता ने नाहन के एथलीट सुनील शर्मा का भी विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने बताया कि सुनील शर्मा ने समय-समय पर निकिता की मदद की और उनकी संस्था ने निकिता को उच्च क्वालिटी के रनिंग शूज भी उपलब्ध कराए, जिससे उनकी ट्रेनिंग में काफी सहायता मिली।

देश के लिए मेडल जीतने का सपना

निकिता की इस उपलब्धि ने पूरे सिरमौर में खुशी की लहर दौड़ा दी है। उनके पिता ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब निकिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतेगी।” निकिता की मेहनत, लगन और उनके कोच व परिवार का समर्थन उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।

निकिता की इस उपलब्धि पर पूरे गांव और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।