नगर निगम मंडी के मनोनीत पार्षदों ने ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी, 27 जनवरी । नगर निगम मंडी के पांचों मनोनीत पार्षदों ने शनिवार को निगम कार्यालय सभागार में आयोजित सादे किंतु गरिमापूर्ण शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई । प्रदेश सरकार ने नेला वार्ड के दिनेश पटियाल, टाराना के नितिन भाटिया, भगवाहन मुहल्ला के यशकांत कश्यप, पड्डल वार्ड के दर्शन ठाकुर व लोअर समखेतर  के संजय शर्मा का पार्षद के रूप में मनोनयन किया है। सभी मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताते हुए मंडी के नियोजित विकास में सक्रिय योगदान का अपना संकल्प दोहराया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर शपथ लेने वाले पांचों मनोनीत पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर महापौर वीरेंद्र भट्ट, उप-महापौर माधुरी कपूर सहित अन्य पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त एच.एस.राणा व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।