नाहन : गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2026 के लिए प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों के नामांकन हेतु खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, सिरमौर, भूपिंदर वर्मा ने जानकारी दी कि युवा सेवा एवं खेल निदेशालय, हिमाचल प्रदेश ने योग्य खिलाड़ियों के नामांकन उनकी उपलब्धियों सहित भेजने के निर्देश जारी किए हैं।
भूपिंदर वर्मा ने सिरमौर जिले के खिलाड़ियों से अपील की है कि वे 15 मई 2025 तक अपने नामांकन, जिसमें उनकी खेल उपलब्धियों का विवरण शामिल हो, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय, नाहन में जमा करवाएं। यह सुनिश्चित करेगा कि नामांकन समय पर निदेशालय, युवा सेवा एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश को प्रेषित किए जा सकें और आगे गृह मंत्रालय को भेजे जा सकें।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, सिरमौर ने खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने और समय पर अपने आवेदन जमा करने की अपील की है।