नाहन: हिमाचल प्रदेश के नाहन में बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। विभाग ने ऐसे लगभग 600 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने लंबे समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया। इसके साथ ही, बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई को तेज करने के लिए विभाग ने तीन विशेष टीमों को नियुक्त किया है, जो डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का काम करेंगी।
बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी (SDO) संतोष कुमार ने बताया कि नाहन क्षेत्र में कुल 600 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं। इन बकायेदारों से विभाग को 14 से 15 लाख रुपये की वसूली करनी है। हैरानी की बात यह है कि इनमें से करीब 34 सरकारी कार्यालय और स्कूल भी शामिल हैं, जो समय पर अपने बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।

SDO संतोष कुमार ने जानकारी दी कि विभाग ने बकाया वसूली के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत तीन टीमें गठित की गई हैं, जो नोटिस जारी होने के बाद भी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटेंगी। उन्होंने कहा, “हमने सभी डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को पहले ही नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। अब कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हमारा लक्ष्य बकाया राशि की पूरी वसूली करना और विभाग को होने वाले नुकसान को कम करना है।”
SDO संतोष कुमार ने नाहन की जनता से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों का समय पर भुगतान करें ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा, “बिजली विभाग जनता की सुविधा के लिए कार्य करता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उपभोक्ता भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बिल जमा न करने की स्थिति में कनेक्शन काटना हमारी मजबूरी बन जाती है। हम सभी से सहयोग की उम्मीद करते हैं।”