सुबाथू स्कूल में NSS शिविर संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सुबाथू में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में स्कूल प्रिंसिपल संजीव मोदगिल मुख्यातिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता सुनील ठाकुर प्रवक्ता इतिहास ने की। शिविर के संचालन में सुषमा देवी प्रवक्ता इंग्लिश ने प्रमुख भूमिका निभाई। 

समापन समारोह में NSS वालंटियर ने वंदे मातरम व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनएसएस के वालंटियर ने समूहगान चांदी जैसी सुबह हैं इसकी, गाकर हिमाचल की सुंदरता का वर्णन किया। इसके अलावा एनएसएस गीत ने भी तालियां बटोरी। एनएसएस छात्रा रेणुका ने मंच का संचालन किया। प्रणव अंजलि व सुहानी ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सात दिन में किए कार्य का उल्लेख किया।

 इस मौके पर स्कूल के रीतू ठाकुर, सुरेंद्रा मंगलेट, दीपांजलि शर्मा, नीलम डोगरा, उमा ठाकुर, बीनू शर्मा, मधु बंगा, डीपीई राजेश, पीईटी विनोद कुमार, सुनील गुलेरिया, अशोक शर्मा, डॉ. कामेश्वर शर्मा व दिनेश ठाकुर ने शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।