एक दिन,तीन मिशन: शिक्षा, स्वच्छता और सैन्य सेवा पर एनएसएस शिविर ने दिखाई राह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन का आयोजन ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान, सामाजिक सेवा और कैरियर मार्गदर्शन सत्र के साथ संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत इग्नू नाहन अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. बी.आर. ठाकुर के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने “इग्नू द्वारा डिजिटल लर्निंग और दूरस्थ शिक्षा” विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लाभों और इग्नू द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर प्रकाश डाला।

इसके बाद जिला कल्याण अधिकारी, सिरमौर विवेक अरोड़ा ने “सामाजिक कल्याण के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग” विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा सहायता, दिव्यांगजन लाभ योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी तथा डिजिटल माध्यम से उनके आवेदन व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई।

दिन के सत्र के बाद स्वयंसेवकों ने बनोग स्थित शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया और मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। शाम को महाविद्यालय के पूर्व छात्र और वर्तमान में भारतीय सेना के जवान निखिल ने सेना में भर्ती की तैयारी और अग्निवीर योजना पर एक संवादात्मक सत्र लिया, जिसमें उन्होंने चयन प्रक्रिया, शारीरिक व मानसिक तैयारी, परीक्षा पैटर्न और अनुशासन के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। इस सत्र ने युवाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

पूरे दिन की गतिविधियाँ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. पंकज चांडक और प्रो. लक्षिता ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।