NSS स्वयंसेवियों ने संवारा स्कूल कैंपस

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: सोलन के ब्वॉयज सीनियर सेकंडरी में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर में चल रहा है। शिविर में स्कूल के 50 एनएसएस स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्कूल कैंपस की सफाई की और क्यारियां भी बनाई ।

शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल दिशा शर्मा ने किया। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने श्रम का महत्व और एनएसएस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्कूल की प्रवक्ता जीव विज्ञान मीनाक्षी शर्मा ने हैल्थ एंड हाईजीन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता इतिहास कल्पना परमार ने आपदा प्रबंधन के बारे में स्वयंसेवियों को बताया। इसके अलावा यशपाल कपूर ने मीडिया और सोशल मीडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  स्कूल की एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी कल्पना परमार ने बताया कि यह विशेष एनएसएस शिविर में 8 नवंबर तक चलेगा। इसमें विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवियों को जानकारी दी जा रही है।