शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरैन के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण और वन संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की। प्रधानाचार्य प्रताप सिंह नेगी और कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार हिम्टा के नेतृत्व में इन स्वयंसेवकों ने 20,000 देवदार बीज इकट्ठा किए और इन्हें वन परिक्षेत्र अधिकारी (FRO), सरैन, राजीव कुमार छिन्टा को सौंपा।
ये बीज स्वयंसेवकों ने विद्यालय आने-जाने के दौरान सुबह-शाम इकट्ठे किए थे। इसका उद्देश्य अगले वर्ष के लिए नर्सरी तैयार करना और पर्यावरण एवं वनों के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। चौपाल वन विभाग को प्रतिवर्ष 15,000 से 20,000 पौधों की आवश्यकता होती है। इस वर्ष वृक्षों की मांग पूरी करने के लिए विभिन्न स्थानों से पौधे मंगवाने पड़े थे। NSS इकाई का यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि अगले वर्ष वनमहोत्सव और अन्य वृक्षारोपण कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त पौधे उपलब्ध हों।
वन परिक्षेत्र अधिकारी राजीव छिन्टा ने NSS इकाई, प्रधानाचार्य, और स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। यह प्रयास वन विभाग और NSS इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले वनमहोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।