नंबरदारों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया, पंचायतों में प्रतिनिधित्व मांगा

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: नंबरदार जन कल्याण महासंघ तहसील ददाहू श्री रेणुका जी की एक बैठक आज मंगलवार के दिन ददाहू तहसील के परिसर में संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता नंबरदार जन कल्याण महासंघ तहसील ददाहू श्री रेणुका जी के प्रधान यशवंत सिंह ने की। बैठक में नंबरदारों की समस्याओं और विभन्न विषयों पर चर्चा की गई और सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारित करके माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को तहसीलदार ददाहू के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया । सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का उनके कार्यकाल में नंबरदारो का मानदेय 1500 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए करने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया | सभी नंबरदारो ने मुख्यमंत्री का एकमत से मानदेय बढ़ाने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया है।

nambardar dadahu

बैठक के बाद नंबरदार जन कल्याण महासंघ तहसील ददाहू श्री रेणुका जी ने कुछ मांगे तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित की है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि शिनाख्त के लिए केवल नंबरदार को ही अधिकृत किया जाना चाहिए क्योकिं उन्हें अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होती है | महासंघ ने मांग की है की उन्हें पंचायत में भी मनोनीत किया जाना चाहिए और बैठने के लिए एक स्थाई स्थान दिया जाना चाहिए |

एक मांग में महासंघ ने कहा है हल्का में राजव विभाग के टूर पर उन्हें भी सूचित किया जाना चाहिए | इसके अतिरिक्त माल गुजारी और दाल भाछ को लेकर भी कुछ मांगे रखी गई हैं | प्रधान यशवंत ठाकुर ने कहा की बैठक का मुख्य मुद्दा माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का मानदेय बढ़ाने के लिए आभार प्रकट करना था |

--- Demo ---