नाहन: नेहरू युवा केंद्र, जिला सिरमौर के तत्वावधान में आगामी 15 जून को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन एसएफडीए हॉल, नाहन में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला सिरमौर के 200 युवा प्रतिभागी जो कि 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग के होंगे में भाग ले सकते हैं।
नेहरू युवा केंद्र, नाहन के सहायक जिला युवा समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नकद इनाम राशि का प्रावधान भी किया गया है। जिसमें की लोक नृत्य वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹5000/- नगद राशि, द्वितीय पुरस्कार ₹2500/- और तृतीय पुरस्कार ₹1250/- की नगद इनाम राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी। जबकि द्वितीय वर्ग मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ₹1000/-प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार ₹750 व तृतीय पुरस्कार में ₹500/- की नगद इनाम राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी।
जबकि अंतिम वर्ग भाषण प्रतियोगिता में ₹5000/- नगद का प्रथम पुरस्कार व द्वितीय पुरस्कार में ₹2000/- नगद पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार में ₹1000/- नगद पुरस्कार राशि विजेता प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि युवा उत्सव -2023 के इस सुअवसर पर जिला स्तरीय आयोजन में युवा वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले एवं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए। उन्होंने समस्त युवा वर्ग से आग्रह किया कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना आवेदन 12 जून 2023 तक नेहरू युवा केंद्र कार्यालय, नाहन में करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नंबर 94184-92635 पर संपर्क करें।