12 जून को शपथ लेंगे हिमाचल के नवनिर्वाचित 6 विधायक

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 12 जून 2024 बुधवार के दिन सुबह 11:00 बजे उप चुनाव के माध्यम से 14वीं विधान सभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को विधान सभा सदस्य पद की शपथ दिलाएँगे। यह शपथ समारोह हि०प्र० विधान सभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस उप चुनाव में काँग्रेस पार्टी के 4 जिसमें लाहौल स्पिति से अनुराधा राणा, सुजानपुर से कैप्टन रणजीत सिंह. कुटलैहड़ से विवेक शर्मा तथा गगरेट से राकेश कालिया शामिल है जबकि भारतीय जनता पार्टी के 2 सदस्य सुधीर शर्मा, धर्मशाला से तथा इन्द्र दत्त लखनपाल, बड़सर से निर्वाचित हुए हैं।

इस तरह विधायकों के शपथ लेते ही 68 विधानसभा के सदस्यों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदस्य संख्या बढ़कर 65 हो जाएगी। 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद अगले माह 3 उपचुनाव होने हैं। इन चुनाव का नतीजे आने के बाद यह संख्या 68 हो जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।