ओछघाट की कुसुम ठाकुर का चयन आर डी परेड के लिए

Photo of author

By संवाददाता

सोलन: गणतंत्र दिवस की परेड की  चयनित प्रक्रिया के लिए 27 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक प्री रिपब्लिक डे परेड  कैम्प का आयोजन किया गया था । जिसमें हिमाचल प्रदेश के 12 ज़िलों के लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया था । इन बच्चों में से प्रथम 40 लड़कों और 40 लड़कियों का चयन 26 जनवरी 2023 की गणतंत्र दिवस की परेड के लिए किया गया है।

प्रथम 40 लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओछघाट की 10+2 की छात्रा कुसुम ठाकुर का इस परेड के लिए चयन किया गया है । स्कूल की प्रधानाचार्या  पुनीत कौशल ने कुसुम ठाकुर को इस के लिए बधाई दी है । कुसुम ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता, बहन और अपने अध्यापकों को दिया है ।