सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनायें अधिकारी -विनय कुमार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन- उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा श्री विनय कुमार ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक कार्यों को निर्धारित लक्ष्य एवं समयावाधि के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित बनायें ।

उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा श्री विनय कुमार आज बुधवार को नाहन स्थित सर्किट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री विनय कुमार ने कहा कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न सड़क, पेयजल, बिजली व अन्य विकास परियोजनाओं को मुस्तैदी के साथ निर्धारित समय पर पूरा किया जाये ताकि इन कार्यो का लाभ समय पर आम जन को मिल सके।

vinay kumar

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, एसडीएम रजनेश कुमार, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्त, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति आशीष राणा, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग राहुल राणा, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा हिमाचल प्रदेश यूथा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य जय गोपाल, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।