नाहन : नगर खेड़ा क्षेत्र पाल देवता का भंडारा 4 मई को खेड़ा मंदिर बड़ा चौक नाहन के परिसर में होगा। इसमें हजारों लोग शिरकत करके प्रसाद ग्रहण करेंगे। यह आयोजन खेड़ा मंदिर समिति नाहन एवं नगर वासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
खेड़ा समिति के सदस्यों ने बताया कि नाहन के खेड़ा मंदिर बड़ा चौक में आज 3 मई को गुग्गा महाराज का बसेरा किया जाएगा। जिसमे गायक जोड़ी संगी नाथ एंड पार्टी सामंतु वाले अपनी प्रस्तुति देंगे , जो रात 8 बजे शुरू होगा। इसके अगले दिन खेड़ा मंदिर बड़ा चौक नाहन में ही 4 मई रविवार को सुबह 8 बजे माता काली की पूजा होगी। सुबह 9 बजे पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित होगा। सुबह ठीक 11 बजे भंडारा शुरू किया जाएगा।

हर बार की तरह इस बार भी सिरमौर रियासत के शाही महल के कपाट श्रद्धालओं के लिए रविवार को खोले जाएंगे । शाही महल के कपाट खुलने से श्रद्धालुओं को नगर देवता खेड़ा जी महाराज के प्राचीन मंदिर समेत मां बाला सुंदरी के ऐतिहासिक स्थान पर शीश नवाने का मौका मिलेगा। वर्ष में एक बार ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए यह मौका मिलता है। श्रद्धालु इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है।