कुल्लू के पतलीकूहल में 486 ग्राम चरस सहित एक गिरप्तार

Photo of author

By संवाददाता

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत थाना पतलीकूहल पुलिस ने एक नशे के सौदागर को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गे है कि पतलीकूहल पुलिस थाना की एक टीम जब बालू पधर क्षेत्र में गश्त पर थी, इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से पुलिस ने 486 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान गोपाल ठाकुर (27) पुत्र कालू राम निवासी बनोगी, डाकघर भेखली, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में की है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिररफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्रवाई की जा रही है।