कुल्लू के पतलीकूहल में 486 ग्राम चरस सहित एक गिरप्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत थाना पतलीकूहल पुलिस ने एक नशे के सौदागर को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गे है कि पतलीकूहल पुलिस थाना की एक टीम जब बालू पधर क्षेत्र में गश्त पर थी, इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से पुलिस ने 486 ग्राम चरस बरामद की है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
patlikuhal police

पुलिस ने आरोपी की पहचान गोपाल ठाकुर (27) पुत्र कालू राम निवासी बनोगी, डाकघर भेखली, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में की है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिररफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्रवाई की जा रही है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more