Hills Post

श्री रेणुका जी: तेंदुए की खाल बरामद, एक व्यक्ति पकड़ा

Demo

श्री रेणुका जी: सिरमौर पुलिस की एस. आई. यू. टीम ने डी.एस.पी. शक्ति सिंह के नेतृत्व में श्री रेणुका जी से लगभग 26 कि. मी. दूर एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से संरक्षित वन्य प्राणी जीव, तेंदुए की खाल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । बताया जाता है की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि बेचड का बाग के समीप ठाकुर भोजनालय के निकट सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जिसके हाथ में एक कैरी बैग था। पुलिस टीम ने जब इस व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर एक तेंदुए की खाल बरामद हुई।

wild life

डीएसपी शक्ति सिंह ने संरक्षित वन्य प्राणी जीव की खाल के बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बाद मौके पर वन्य विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। यह व्यक्ति संरक्षित वन्य प्राणी जीव (तेंदुए) की खाल को अपने पास रखने का कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाया। यह देखते हुए इस व्यक्ति के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियन 1972 की धारा 51 के तहत थाना श्री रेणुका जी में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जिससे पुलिस को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि यह व्यक्ति तेंदुए की खाल कहां से और किसके लिए लाया था। मामले में अभी छानबीन जारी है |