Hills Post

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन

मंडी: मंडी जिला में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में वर्ष 2024-25 में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एस.डी. शर्मा ने पांचवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों व संबधित पाठशालाओं के मुख्याध्यापकों से आग्रह किया कि वे इच्छुक विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है ।

उन्होंने बताया कि परीक्षा देने के इच्छुक अभ्यार्थी का जन्म पहली मई, 2013 तथा 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए तथा वह  जिला का स्थाई निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, आधार/आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Pandoh

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए अधिक जानकारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की वेबसाइट  का अवलोकन करें। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-282046,  9805319303 और 9816999573 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। चयन परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को निर्धारित की गई है।  

Demo