HPPWD विश्राम गृहों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, VIP रूम ऑफलाइन, 50% एडवांस जरूरी

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग (HPPWD) ने प्रदेश के सभी सरकारी विश्राम गृहों की ऑनलाइन बुकिंग तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब आम नागरिक भी इन रेस्ट हाउसों को सीधे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुक कर सकेंगे।

हालांकि, प्रत्येक विश्राम गृह में एक वीआईपी कमरा ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा। अन्य सभी कमरे ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बुक किए जा सकेंगे। बुकिंग की पुष्टि के लिए उपयोगकर्ताओं को कुल शुल्क का कम से कम 50% अग्रिम भुगतान करना अनिवार्य होगा। यह भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किया जा सकेगा। बुकिंग के लिए himatithi.nic.in/pwd/RHBS_Bookingrequest.aspx लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

इस व्यवस्था को जनहित में लागू किया गया है ताकि विश्राम गृहों की बुकिंग प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो सके।

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा 2 मई को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना की प्रतियां राज्य के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक सूचना एवं कार्रवाई हेतु भेज दी गई हैं।

सरकार का यह निर्णय पर्यटन, प्रशासनिक कार्यों व आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे बुकिंग प्रणाली अधिक डिजिटल और जवाबदेह बन सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।