नीट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, आवेदन 9 मार्च तक

Demo ---

नाहन: नीट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर भर सकते हैं। नीट की आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की दाखिले के समय उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए ।

आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास ईमेल, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, पोस्टकार्ड साइज की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, दाएं और बाएं हाथ के निशान और जाति से संबंधित प्रमाण पत्र का होना जरुरी है। नीट की परीक्षा देशभर में 5 मई को होगीऔर परीक्षा से कुछ समय पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। नीट की परीक्षा के लिए देशभर में 534 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।

नीट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

नीट की परीक्षा का परिणाम 14 जून को निकाला जाएगा। नीट की परीक्षा आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1700 रुपये, ईडब्ल्यूएस के लिए 1600 रुपये और एससी एसटी के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी।

Demo ---