नाहन : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में पिछले कल मिड-डे-मील वर्कर और कुक के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन आईएचएम कुफरी के द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण की शुरुआत में कीर्ति पुरी ने मिड-डे-मील का अवलोकन , कच्चा माल खरीदते समय क्या ध्यान रखें आदि विषय पर जानकारी दी। उसके बाद संजीव पुरी ने कूड़े के प्रकार व् कूड़े से निपटने पर चर्चा की। प्रशांत विजेता ने अग्नि सुरक्षा विषय पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण के दूसरे भाग में मनोज राणा , विवके अमबाल और सुशिल कुमार ने वर्कर को संतुलित आहार, जैविक भोजन व् स्वच्छता पर जानकरी दी।
इस अवसर पर सुभाष ठाकुर, देवेंद्र चौहान, विनोद कमल, मनीष भारद्वाज, संवेदना वर्मा प्रवक्ता गण, वीरेंदर कँवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिड-डे-मील इंचार्ज राजगढ़ विजयपाल भगनाल ने समन्वयक की भूमिका निभाई। इस प्रशिक्षण में विभिन्न पाठशालाओं से आए 53 कुक-कम हेल्पर ने भाग लिया।