नाहन के कंडईवाला में अफीम की खेती का पर्दाफाश, पुलिस ने 5,000 पौधे किए नष्ट

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस टीम ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। बरमापापड़ी पंचायत के तहत आने वाले गांव कण्डईवाला में खेतों में उगाए गए अफीम के 5000 हजार पौधे नष्ट करके आग के हवाले कर दिए। अफीम की खेती करने वाले आरोपी को अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है।

जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि कालाअंब थाना पुलिस टीम गश्त के दौरान गुप्तसूत्रों से मिली सुचना के आधार पर यह कारवाई की है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश देकर खेतों में उगाए गए अफीम के कुल 5000 पौधे बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि सुचना के आरोपी सुभाष भाषी पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी गांव कण्डईवाला, बर्मापापडी, तहसील नाहन ने अपने खेतों में अफीम के पौधों की खेती कर रखी थी।

charas kandaiwala

हल्का पटवारी ने राजस्व रिकार्ड के अनुसार अफीम की खेती वाली भुमि को राजेन्द्र सिह की मलकियत करार दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि आरोपियों में से आरोपी सुभाष भाषी को गिरफ्तार किया गया जबकि राजेन्द्र सिंह को उसकी वृद्धावस्था तथा बीमारी के कारण नोटिस पर पाबंद करके छोड़ा गया।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।