नाहन के जाबल का बाग में हो रही अफीम की खेती का पर्दाफाश

Demo

नाहन : नाहन शहर के साथ लगते जाबल का बाग में अफीम की खेती होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी संजीव सैनी के खेतों में लगे अफीम के 272 पौधे नष्ट कर दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

jabbal ka bag

एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस चौकी कच्चा की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि संजीव सैनी उर्फ संजू , निवासी गांव जाबल का बाग ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और खेतों में उगाए गए अफीम के 272 पौधे बरामद हुए।

एसपी ने बताया कि आरोपी संजीव सैनी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीसी (ND&PS Act) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अफीम के पौधों को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट किया गया । मामले में आगामी जांच जारी है ।