शिमला : हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स भर्तियों को लेकर भले ही लंबे समय से हंगामा चल रहा हो, लेकिन अब सरकार ने स्कूलों में इसी तरीके से कर्मचारियों को भर्ती करने का फैसला लिया है। समग्र शिक्षा विभाग ने इसके लिए कदम उठाते हुए कई पदों पर आवेदन मंगवाने शुरू कर दिए हैं।
यह भर्तियां नायलट कंपनी शिमला के जरिए होंगी और इच्छुक लोग 28 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर सारी जानकारी मौजूद है, जहां से फॉर्म डाउनलोड करने के साथ-साथ जरूरी डिटेल्स भी देखी जा सकती हैं। आवेदन करने के लिए 500 रुपये की फीस रखी गई है, और योग्यता व दस्तावेजों का ब्योरा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस भर्ती के तहत स्कूलों में कई तरह के पद भरे जाएंगे। मसलन, योग टीचर के लिए 124 पद हैं और हर महीने 6,789 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को करियर की राह दिखाने के लिए 124 काउंसलर नियुक्त होंगे, जिन्हें 17,068 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, आया और हेल्पर जैसे सहायक कर्मचारियों के लिए 6,202 पद तय किए गए हैं, जिन्हें पार्ट टाइम काम के बदले 4,075 रुपये महीने का मानदेय मिलेगा।
खास बात यह है कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर पर विशेष बच्चों की मदद के लिए 193 स्पेशल एजुकेटर भी रखे जाएंगे, जिन्हें 16,385 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इन सभी की तैनाती प्रदेश के किसी भी जिले में हो सकती है।