नाहन : तहसीलदार एवं उप पंजीयक नाहन, उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्रासंगिक नियमों और निर्देशों के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप तहसील नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में स्टाम्प विक्रेताओं के दो रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
उन्होंने बताया कि आवेदक तहसील नाहन का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार सरकारी /अर्ध सरकारी या किसी अन्य पूर्ण कालीन व्यवसाय में नहीं होना चाहिए। आवेदक को अपने आवेदन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र, बेरोजगार होने का प्रमाणपत्र, आयु तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन स्वतः हस्ताक्षरित कर 15 जुलाई, 2025 तक तहसीलदार एवं सब-रजिस्ट्रार कार्यालय नाहन में जमा करवाने होंगे।